नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय त्वचा रोग, शल्य चिकित्सा एवं
कुष्ठ रोग संघ द्वारा रविवार को त्वचा रोगों के प्रति जन-जागरूकता एवं निःशुल्क
परामर्श क लिए एक राष्ट्रीय अभियान चलाया गया। आईएमए भवन में निःशुल्क त्वचा परामर्श एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया
गया। शिविर का उद्घाटन आईएमए मेरठ की अध्यक्ष डॉ. अनुपम
सिरोही द्वारा किया गया। सचिव डॉ. सुमित उपाध्याय का विशेष
सहयोग रहा।
शिविर संयोजक डॉ. अनुराग प्रधान के अनुसार, यह शिविर सफल रहा, जिसमें
लगभग 200 रोगियों ने निःशुल्क
परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया। शिविर में डॉ. अनुराग प्रधान, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. संजीवन कौर चिकित्सकों
ने समर्पण भाव से मरीजों की जांच की और उन्हें निशुल्क परामर्श व दवाएं प्रदान
कीं। इस शिविर में फंगल
संक्रमण, बाल झड़ना (हेयर फॉल), मुंहासे (एक्ने), सोरायसिस, एलर्जी एवं अन्य
सामान्य त्वचा रोग प्रमुख रहे। आईएमए मेरठ का यह प्रयास त्वचा स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता फैलाने एवं समाज के
हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधा पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण
कदम रहा।
No comments:
Post a Comment