नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने अपने 2जी हैण्डसैट उपभोक्ताओं के लिए वी गारंटी प्रोग्राम की शुरूआत की है।
इस प्रोग्राम के तहत रु 199 और अधिक का अनलिमिटेड वॉइस पैक रीचार्ज कराने पर उपभोक्ता 12 महीने के भीतर 24 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी का लाभ उठा सकेंगे, हर बार रीचार्ज करने पर उन्हें 2 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। वी गारंटी प्रोग्राम का उद्देश्य वॉइस-ओनली या लो डेटा यूसेज़ उपभोक्ताओं की मुश्किलों को हल करना है, जिन्हें एक ही महीने के भीतर दोबारा रीचार्ज करना पड़ता है। आमतौर 28 दिनों के पैक के साथ उपभोक्ता को एक ही महीने में दो बार रीचार्ज करना पड़ता है या कभी-कभी उनकी सर्विस में रुकावट आ जाती है।
वी गारंटी की पेशकश के साथ उपभोक्ता 28 दिनों के बजाए 30 दिनों तक सर्विस वैलिडिटी का लाभ उठा सकेंगे, यानि उन्हें महीने में एक ही बार रीचार्ज करना पड़ेगा। यहां तक कि 28 दिन से अधिक वैलिडिटी का रीचार्ज करने पर भी उन्हें रीचार्ज सायकल में दो दिन ज़्यादा मिलेंगे, इस तरह लगातार बिना रूकावट सर्विस के चलते वे अतिरिक्त सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। 2जी हैण्डसैट का इस्तेमाल करने वाले प्रीपेड उपभोक्ता, जो रु 199 एवं अधिक के अनलिमिटेड वॉइस पैक से रीचार्ज करते हैं, वे वी गारंटी के फायदों का लाभ उठा सकते हैं।
पिछले साल 4जी एवं 5जी उपभोक्ताओं के लिए वी गारंटी प्रोग्राम का लॉन्च किया गया था, जिसके तहत उपभोक्ता एक साल में कुल 130जीबी गारंटीड एक्स्ट्रा डेटा का लाभ उठा सकते हैं, 13 बार लगातार, हर बार 28 दिनों के लिए रीचार्ज करने पर उन्हें स्वतः ही 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिल जाता है। इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को रु 299 और अधिक वाले डेली डेटा अनलिमिटेड प्लान के साथ रीचार्ज करना होता है।
No comments:
Post a Comment