Breaking

Your Ads Here

Monday, June 23, 2025

दरोगा की सरकारी पिस्टल लेकर भागा 25 हजार रुपये का ईनामी गोतस्कर, पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया लंगड़ा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पुलिस अभिरक्षा से पिस्टल लेकर भाग रहे 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल अवस्था में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंडाली थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी गोतस्कर है, जिसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी।


थाना मुंडाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया, 18 मई को क्षेत्र में चेकिंग व गस्त की जा रही थी, इसी दौरान ग्राम अजराड़ा से ग्राम आड़ सड़क पर नूरेन पुत्र खलीक निवासी ग्राम अजराड़ा व रियाज उर्फ नन्हे पुत्र खलीक निवासी ग्राम अजराड़ा को बाइक पर गोमांस ले जाते समय गिरफ्तार किया गया था। गोकशों ने अपने साथ आबिद पुत्र शाबू उर्फ शाबूद्दीन निवासी अजराड़ा के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया था। तभी से पुलिस आबिद की तलाश में थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। 


प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आबिद पीएस उठावा पलवल हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया। उसको थाना मुण्डाली लाया गया। आबिद को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए निरीक्षक संदीप कुमार व हैकांस्टेबल सुभाष सरकारी फैन्टम बाक से मेडिकल के लिए ले जा रहे थे। आबिद ने चुपके से निरीक्षक संदीप कुमार की सरकारी पिस्टल निकाल ली तथा पेट में दर्द व उल्टी का बहाना बनाकर फैन्टम को रूकवाया अचानक धक्का देकर जंगल की तरफ भाग गया


पुलिसकर्मियों ने तत्काल थाने को सूचना दे दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल के मुख्य मार्ग, लिंक मार्ग में कबिंग, सर्च व तलाशी की आबिद को पुलिस ने अजराडा-मुण्डाली के जंगल में घेर लिया पुलिस फोर्स से घिरा देख उसने जान से मारने की नियत से सरकारी पिस्टल से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, जिससे पुलिस पार्टी के द्वारा आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली गोतस्कर के पैर में लग गई और घायल हो गया जिसके कब्जे से सरकारी पिस्टल 9 एमएम बरामद कर ली गई और उसे उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here