नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। दीवान वी अस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ने दयाल इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर पायनियर हॉल में MCA एवं B.Tech (CS/IT) अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया।
यह प्लेसमेंट ड्राइव दयाल इंफोसिस्टम्स की भर्ती टीम के अनिल यादव द्वारा प्रस्तुत प्री-प्लेसमेंट टॉक के साथ शुरू हुई। इसके पश्चात् 90 मिनट की अवधि में तकनीकी एवं विश्लेषणात्मक कौशल के परीक्षण हेतु ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर 15 छात्रों का व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए चयन किया गया, जिनका मूल्यांकन श्री अनिल यादव एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। अंतिम परिणामों की घोषणा बाद में की जाएगी। MCA विभाग के प्रमुख प्रो. पवन कुमार गोयल ने दयाल इंफोसिस्टम्स की भर्ती टीम, सभी प्रतिभागी छात्रों तथा आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले समस्त संकाय एवं सहयोगी कर्मचारियों को हार्दिक धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment