नित्य संदेश ब्यूरो
गाजियाबाद। आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर आज, 23 मई 2025 से "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज़" के सीजन-2 का शानदार आगाज़ हुआ। म्यूज़िकल बैंड “ट्रेबल क्लेफ” ने अपनी बेहतरीन संगीतमय प्रस्तुति से शुक्रवार की इस शाम को यादगार बना दिया और उनकी धुनों पर वहाँ मौजूद हर संगीत प्रेमी खुद को झूमने से रोक नहीं पाया। सीज़न 2 की यह पहली शुक्रवार की शाम देश और भारतीय सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस एवं वीरता के नाम रही। यहाँ की गई सभी प्रस्तुतियाँ इसी थीम पर आधारित थीं। इसे सुनने केलिए न सिर्फ नमो भारत के यात्री बल्कि अन्य संगीत प्रेमी भी यहाँ जमा हुए।
लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज़ के इस नए सीज़न में एनसीआरटीसी ने एक नए सेग्मेंट, ऑन दी स्पॉट अंताक्षरी, की शुरुआत की जो श्रोताओं के बीच बहुत लोकप्रिय रहा। इस सेग्मेंट में, वहाँ मौजूद श्रोताओं में से कुछ लोगों को अंताक्षरी खेलने के लिए चुना गया, जिसमें भाग लेने के लिए लोगों में खासा उत्साह नज़र आया।
इस शाम प्रस्तुति दे रहा म्युज़िकल बैंड “ट्रेबल क्लेफ” आरकेजीआईटी कॉलेज के इंजीनियरिंग के छात्रों का है। इसके मेंम्बर्स, आकाश शर्मा (सिंगर), अभिजीत (सिंगर), आयुष तिवारी (सिंगर), एकांक तिवारी (सिंगर), प्रणव त्यागी (सिंगर), शिवांशु त्रिपाठी (सिंगर), अदित्य राज तिवारी (सिंगर), योगेश कत्युरा (सिंगर), अदित्य गुप्ता (सिंगर), अदित्य मिश्रा (गिटारिस्ट), व्योम सिंघल (सिंगर+गिटारिस्ट) और कृष्ण त्यागी (ड्रमर) ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से भारतीय वीरों के पराक्रम और शौर्य को नमन किया और लोगों को जोश से भर दिया। श्रोताओं ने न सिर्फ तालियाँ बजाते हुए और साथ गुनगुनाते हुए इनका उत्साहवर्धन किया, बल्कि इस आयोजन में चार चांद लगाने के लिए उनकी ढेरों प्रशंसा भी की।
दिनभर के थके-मांदे यात्रियों में इस संगीतमय आयोजन ने एक नई स्फूर्ति और सुकून का संचार कर उनकी शाम को खुशनुमा बना दिया। इनमें से बहुत से लोग रोज़ाना नमो भारत ट्रेन से यात्रा करते हैं, और उनमें अभी से न सिर्फ अगले शुक्रवार शाम की प्रस्तुतियों के लिए बल्कि अंताक्षरी में भाग लेने के लिए भी उमंग और जोश नज़र आया। यहाँ उपस्थित बहुत से श्रोता, म्यूज़िकल फ्राइडे सीज़न 1 से इस आयोजन के प्रशंसक रहे हैं, और सीज़न 2 के रूप में इसकी वापसी से बेहद प्रसन्न थे।
उल्लेखनीय है कि म्यूजिक के दीवानों के लिए इस इवेंट के सीजन-1 का आयोजन लगभग 3 महीने तक पिछले वर्ष गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर किया गया था और यात्रियों की लगातार डिमांड पर इस इवेंट का सीजन-2 डिजाइन किया गया है। अब से हर शुक्रवार को आनंद विहार नमो भारत स्टेशन के अपर कॉनकोर्स लेवल (नॉन रिवेन्यू एरिया) पर शाम 6 बजे से सुरों-साज़ की बानगी का यह सिलसिला जारी रहेगा।
एनसीआरटीसी इस कार्यक्रम में हर शुक्रवार की शाम नमो भारत के यात्रियों के सफर को संगीत के अलग-अलग तरानों के साथ दिलचस्प और यादगार बनाने जा रही है। संगीत के दीवाने इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं और स्टेज पर अपने हुनर का जलवा दिखा सकते हैं। यह इवेंट सभी नमो भारत के यात्रियों, युवाओं, स्टूडेंट्स और किसी भी वर्ग के संगीत के चाहने वालों के लिए एक खुला मंच है, जिसका उद्देश्य लोगों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने का अवसर प्रदान करना है।
No comments:
Post a Comment