Breaking

Your Ads Here

Monday, May 19, 2025

हस्तिनापुर में हुई हत्या का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गरफ्तार



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना हस्तिनापुर पुलिस ने हत्या की घटना का मात्र 06 घण्टे में खुलासा कर दिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए केस का पर्दाफाश कर दिया। अत्यधिक शराब पीने के कारण आरोपियों से मृतक की कहासनी हो गई थी।

थाना हस्तिनापुर के थानाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रातः मनोहरपुर प्राइमरी स्कूल की बाऊड्री में चंद्रपाल पुत्र कालू (50 वर्ष) निवासी मनोहरपुर कॉलोनी का शव पडा हुआ मिला था। मृतक के मुंह व सिर पर चोट के निशान मिले थे। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर डाँग स्कावड व एफएसएल टीम को बुलाया गया तथा घटनास्थल को सीज किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतक के पुत्र मनीष कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

जांच के दौरान प्रकाश में आए विकास उर्फ विक्की पुत्र मनफूल, महेन्द्र पुत्र रतन निवासीगण मनोहरपुर कालोनी जंगल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अध्धा (ईट) बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि मृतक चन्द्रपाल, विकास व महेन्द्र रात में शराब पी रहे थे। अत्याधिक शराब पीने पर और शराब लाने को लेकर झगडा हो गया। झगडे में मारपीट करके खीच कर ले जाकर ईट के अध्धे से सिर व चेहरे पर प्रहार करके व मृतक की पहनी हुई कमीज से गला दबाकर हत्या कर दी गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here