Breaking

Your Ads Here

Monday, May 19, 2025

निरीक्षण के दौरान 18 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षाओं के सुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन हेतु कुलपति द्वारा एक सचल उड़नदस्ता गठित किया गया है। यह उड़नदस्ता प्रतिदिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहा है।

सोमवार को विश्वविद्यालय उड़नदस्ते द्वारा समन्वयक प्रोफेसर शिवराज सिंह पुंडीर के नेतृत्व में सचल उड़ाका दल के सदस्य डॉ जगवीर सिंह, डॉ विनोद कुमार, डॉ भीष्म दत्त, डॉ अशोक कुमार, डॉ स्नेहवीर पुंडीर, डॉ कविता अग्रवाल, डॉ देवेंद्र सिंह सिंधु, डॉ सीमा मलिक, डॉ कौशल प्रताप सिंह, डॉ हीरालाल, डॉ रोहतास, डॉ राहुल कुमार, डॉ मदनपाल, डॉ इनाम तथा डॉ सूर्य प्रकाश द्वारा जनपद गाजियाबाद, बागपत, मेरठ तथा हापुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान 18 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। छात्रों के पास हाथ से लिखी पर्चियां और गाइड के पृष्ठ बरामद हुए, ऐसे परीक्षार्थियों के विरुद्ध विश्वविद्यालय के नियमानुसार तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। तथा 243 परीक्षार्थियों को कड़ी चेतावनी दी गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here