नित्य संदेश ब्यूरो
किठौर। थाना क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर में खेत पर गए व्यक्ति का सोमवार की रात्रि शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।
थाना किठौर के गांव सादुल्लापुर निवासी बलकार पुत्र विशेंदर ने दी तहरीर में बताया कि सोमवार की शाम को उसका भाई 48 वर्षीय रंजीत अपने चाचा के खेत पर गया था। रात्रि जानकारी मिली कि रंजीत खेत पर मृत अवस्था में पड़ा है। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और रणजीत के शव को घर ले आए, फिर थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर सीओ प्रमोद कुमार थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा शराब पीने से रणजीत की मौत हुई है।
No comments:
Post a Comment