Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 7, 2025

स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय व अन्य स्थानो पर किया गया मॉकड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन




नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शासन के निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी डा. वी0के0 सिंह के मार्गदर्शन में जनपद के सेन्ट जोजफ इंटर कालेज सहित बीएवी इंटर कालेज, सीसीएस यूनिवर्सिटी, सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ कालेज, आईटीआई साकेत, इस्माइल नेशनल गर्ल्स पी0जी0 कालेज, आर0जी0 डिग्री कालेज, आईआईएमटी कालेज, एन0ए0एस0 डिग्री कालेज, डी0एन0 डिग्री कालेज, आईओसीएल, पूठ वेदव्यासपुरी व अन्य स्थानो पर मॉकड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसमें मा0 जनप्रतिनिधियो, सिविल डिफेंस, एनसीसी कैडेट, स्कूल/कालेजो के छात्र-छात्राओ, पुलिस व प्रशासन की सहभागिता रही। 

जिलाधिकारी ने बताया कि आपात स्थिति आने पर आमजन को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक करने हेतु इस मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि आपात स्थिति आने पर क्या सावधानियां बरतनी है, क्या करें तथा क्या न करें की जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होने कहा कि आपात स्थिति आने पर आमजन मॉकड्रिल में दिये गये निर्देशो/गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। मॉक ड्रिल में दिये गये निर्देशो/गाइडलाइन का पालन करने से आमजन खुद को व अन्य को सुरक्षित रख पायेंगे।  

इस अवसर पर मा0 विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एसएसपी विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी टै्रफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सिविल डिफेंस, एनसीसी कैडेट, स्कूल/कालेजो के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here