अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। रामराज के समीप हरियाली पेट्रोल पंप के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 119 पर पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से नाले का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है, इससे मुख्य सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है, जिससे कुछ माह पहले ही बनी सीसी रोड खराब होती जा रही है। कई बार पानी निकासी की ग्रामीण मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक इस और कोई पहल नहीं हो पाई है। सड़क पर पानी भरे रहने से गंदगी बढ़ती जा रही है और वही सफर करने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है यहां से गुजरते समय कई बार राहगीरों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। जिससे लोगों में आक्रोश है।
No comments:
Post a Comment