Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 27, 2025

विकास भवन सभागार में सांसद की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक


केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मेंं संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए: अरूण चंद्रप्रकाश गोविल 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विकास भवन सभागार में लोकसभा सांसद अरूण चंद्रप्रकाश गोविल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद में समस्त विभागो में संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन एवं प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सांसद ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मेंं संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाया जाये। इस अवसर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सांसद सहित समस्त जनप्रतिनिधियो का पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। 

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियो द्वारा कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, डूडा, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत, पशुपालन, एनएचएआई आदि विभागो की योजनाओ के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के क्रम में सांसद ने कहा कि प्रत्येक विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम आमजनमानस के लाभार्थ सरकार द्वारा चलाये गये है परन्तु लोगो को जानकारी का अभाव एवं योजना की सही जानकारी न होने के कारण योजनाओ का लाभ नहीं ले पाते है। समस्त विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपद स्तर पर विभागीय योजनाओ की मॉनीटरिंग की जाये तथा नियमित रूप से योजनाओ के लिए प्राप्त आवेदन और उनके निस्तारण तथा कितने लाभार्थियो को योजना का लाभ मिला इसको ध्यान में रखते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि जनसमसस्याओ के दृष्टिगत विभाग समन्वय स्थापित कर समस्याओ का समाधान करें। दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि के संबंध में निर्देशित किया गया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी विभाग को आवेदन दिया जा रहा है उस पर तत्काल कार्यवाही की जाये तथा विभागीय वरिष्ठ अधिकारी द्वारा नियमित निगरानी करते हुये प्रमाण पत्र जारी करने की समयबद्धता को सुनिश्चित किया जाये। 

ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत फर्म द्वारा किये जा रहे कार्य की समस्या को उठाया गया। मा0 जनप्रतिनिधियो ने बताया कि फर्म द्वारा पाईप बिछाने के पश्चात् सडक की मरम्मत नहीं की जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणो द्वारा समय-समय पर की जा रही है। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत आ रही समस्याओ के संबंध में समीक्षा कर समस्या का समाधान किया जाये।  

नगर निगम से स्मार्ट सिटी के तहत चलाये जा रहे प्रोजेक्ट की जानकारी प्राप्त की गई। अवैध कालोनियो पर आवश्यक कार्यवाही करने तथा यूनिपोल को शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार लगाये जाने के निर्देश दिये गये। वेंडर जोन के स्थान चिन्हांकन की जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एनएचएआई के अधिकारी को नेशनल हाईवे के किनारे पडने वाले गांव के लिए सर्विस रोड बनाने तथा आवश्यकता वाले स्थानो पर साईन बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये। जनप्रतिनिधियो द्वारा फुटओवर ब्रिज व अंडर पास बनाने की मांग भी रखी गई। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा की गई। जनप्रतिनिधियो द्वारा हाल ही में आई आंधी के कारण आम, लीची, नाशपाती व अन्य फसलो को हुये नुकसान का सर्वे कराकर रिपोर्ट शासन को भेजने की मांग रखी गई। आर्गेनिक फार्मिंग की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक किसानो तक योजनाओ की जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का उनको लाभ प्राप्त हो सके।   

इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सुगम्य भारत अभियान, निराश्रित महिला पेंशन योजना, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टाप सेंटर, प्रधानमंत्री फलस बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम, पर ड्राप मोर क्रॉप आदि की समीक्षा कर आवश्यक प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये। 

जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आज दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी समस्याएं एवं दिये गये सुझावों का अक्षरशः पालन करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने समस्त जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि अगली दिशा की बैठक से पूर्व संज्ञान में लाये गये संबंधित प्रकरणो पर कार्यवाही करते हुये शत-प्रतिशत निस्तारण का प्रयास किया जायेगा। 

इस अवसर पर पर मा0 राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर, मा0 सांसद बागपत राजकुमार सांगवान, मा0 सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, मा0 विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, मा0 विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, मा0 विधायक सरधना अतुल प्रधान, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष एमडीए संजय कुमार मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, डीएफओ राजेश कुमार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्य कान्त त्रिपाठी, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, एसपी टै्रफिक राघवेन्द्र मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here