नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़। सकौती के टांडा निवासी किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शव
फलावदा थाना क्षेत्र के गांव महलका में मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया। अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
रविवार सुबह फलावदा थाना क्षेत्र के गांव महलका में सकौती रोड
पर ईंख के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस के
अनुसार, लगभग 47 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पेट्रोल पंप के सामने भट्टे
के बराबर में गन्ने के खेत में पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय कुमार द्विवेदी व
क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी
घटनास्थल पर बुलाया गया और उन्होंने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने
की काफी कोशिश की, जिसकी
शिनाख्त मुकेश पुत्र कृष्णपाल निवासी टांडा सकौती थाना दौराला के रूप में हुई। पुलिस
ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साथियों से कहासुनी के दौरान हत्या की आशंका
मृतक की पत्नी
ने बताया कि मुकेश बीती रात 9 बजे से लापता था, जिसकी तलाश की जा रही है। उसने
रंजिश से इंकार किया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था,
हो सकता है शराब के नशे में साथियों से कहासुनी हुई हो और उन्होंने हत्या कर दी
हो।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
थाना प्रभारी संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है। अज्ञात हत्यारों के
खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों
को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment