नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। किठौर क्षेत्र के गांव राधना में भारतीय किसान यूनियन
संघर्ष अराजनैतिक ने किसान पंचायत का आयोजन किया, कार्यक्रम
की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अंकित पहलवान ने की, आयोजन
गाजियाबाद जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी ने किया व संचालन राजेंद्र प्रधान जिला
अध्यक्ष हापुड़ ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर व प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर पहुंचे। गांव के किसानों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। ट्रैक्टरों और गाड़ियों के काफिले से कार्यक्रम स्थल तक लेकर पहुंचे। किसान पंचायत में क्षेत्रीय किसानों की दैनिक समस्याओं पर चर्चा हुई व सैकड़ों किसानों ने संगठन की सदस्यता ली। सरनजीत ने कहा कि सरकार किसान की विरोधी है और लगातार किसानों का शोषण कर रही है। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष अराजनैतिक किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी, प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर ने कहा कि मौजूदा सरकार देश की सबसे आबादी किसान स्वर्ग को जाती है, धर्म में बांटने का काम कर रही है। देश डॉ. बाबा भीम राव अम्बेडकर के बनाए हुए संविधान पर चलता है, न कि सत्ता धारी लोगों हिटलर शाही रवैए से।
कुछ गुंडे मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत का अपमान सरकार की सह
पर करते है, लेकिन यह अपमान राकेश टिकैत का नहीं देश की पूरी
किसान बिरादरी का है, अगर सरकार किसानों की पगड़ी उछलने का
काम करेगी तो आने वाले समय में किसान सरकार की कुर्सी उछलने का काम करेगा। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, साजिद मूंछ, नितेश पंडित, खालिद, फरदीन पहलवान, प्रमोद भडोली, पाटू तोमर, शाहरूख चौधरी, एथेंस गुर्जर, नितिन त्यागी, सोनू बेनीवाल, सनी आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment