सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कालानी नगर सेवा केंद्र पर बच्चों के चारित्रिक और नैतिक विकास के उद्देश्य को लेकर 7 दिवसीय समर कैंप का आयोजन 5 मई से 11 मई तक किया जा रहा है, जिसमें 5 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों भाग ले रहे है। समर कैंप का शुभारंभ एनी बेसेंट कॉलेज प्राचार्य डॉ. विमल शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर वैभव गुप्ता, सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी तथा ब्रह्माकुमारी सुजाता दीदी ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस सात दिवसीय समर कैंप में अलग अलग विषयों जैसे गुड हैबिट्स, शार्पनिंग माइंड पावर, सीक्रेट्स ऑफ़ सक्सेस, फ्रेंडशिप विथ गॉड, हेल्थी लाइफ हैप्पी लाइफ आदि विषयों पर अनुभवी वक्ताओं द्वारा सत्र लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिताएं जैसे लेमन रेस, चेयर रेस, रस्सी कूद, वन मिनट चैलेंज, क्विज कम्पटीशन आदि रखी गयी है।साथ ही बच्चों को अनेक प्रकार के स्किल्स जैसे पेंटिंग, डांसिंग, फिसिकल योगा, मैडिटेशन, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, पोएम राइटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, प्लांटेशन आदि भी सिखाये जाएंगे।
No comments:
Post a Comment