Breaking

Your Ads Here

Monday, May 5, 2025

टाटा पावर के इकोक्रू ने 1.5 लाख छात्रों को बनाया स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जागरूक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

गाजियाबाद। टाटा पावर की पर्यावरण शिक्षा से जुड़ी अग्रणी पहल इकोक्रू कार्यक्रम ने 500 स्कूलों के 1.5 लाख छात्रों को इकोक्रू सदस्य के रूप में प्रमाणित कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यह आंदोलन ऊर्जा साक्षरता से जुड़े भारत के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है, जो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिकों की एक नई पीढ़ी तैयार कर रहा है।


युवाओं की जागरूकता और जुड़ाव पर व्यापक प्रभाव पड़ा

यह कार्यक्रम युवा शिक्षार्थियों को 50,000 मिनट से ज़्यादा की संवादपरक शिक्षा के साथ ग्लोबल वार्मिंग, स्वच्छ ऊर्जा, सौर ऊर्जा और ऊर्जा संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में शिक्षा प्रदान करता है, साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना (पीएमएसजीवाय) जैसी महत्वपूर्ण सरकारी पहलों के बारे में भी जानकारी देता है। इकोक्रू पहल ने बनारस, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद और आगरा सहित कई शहरों में अपनी शैक्षणिक पहुंच बनाई है, जिससे जलवायु मुद्दों पर युवाओं की जागरूकता और जुड़ाव पर व्यापक प्रभाव पड़ा है।



पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना

टाटा पावर के मशहूर क्लब एनर्जी प्लेटफॉर्म के तहत प्रमुख पहल के रूप में इकोक्रू भारत के सबसे बड़े स्कूल-आधारित ऊर्जा साक्षरता कार्यक्रमों में से एक है, जिसे इंटरैक्टिव कार्यशालाओं, रचनात्मक गतिविधियों और सहकर्मी जुड़ाव को बढ़ावा देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक और ज़िम्मेदार पीढ़ी को पोषित करने के लिए तैयार किया गया है, यह कार्यक्रम छात्रों को अपने समुदायों और घरों में जलवायु संबंधी ज़िम्मेदार पहल के महत्व पर ज़ोर देते हुए वहनीयता के लिए आजीवन समर्पित रहने के लिए सशक्त बनाता है।


‘सस्टेनेबल इज़ अटेनेबल’ आंदोलन का विस्तार

टाटा पावर ‘सस्टेनेबल इज़ अटेनेबल’ आंदोलन के तहत अपनी पहुंच का विस्तार जारी रखे हुए है, जो सभी के लिए स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को सुलभ, किफायती बनाने पर केंद्रित है। कंपनी का शिक्षा के क्षेत्र में किया जाने वाला निरंतर प्रयास जागरूकता, कार्रवाई और दीर्घकालिक प्रभाव के ज़रिये समुदायों को सशक्त बनाने में इसकी गहरी आस्था दर्शाता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here