नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आयुक्त सभागार में मेरठ मंडल में स्थित समस्त नगरीय निकायों में लंबित आडिट आपत्तियों पर अनुश्रवण किए जाने हेतु आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम गाजियाबाद एवं मेरठ के अपर नगर आयुक्त, मेरठ मंडल के जनपदों के प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के समस्त अधिशासी अधिकारी गण उपस्थित हुए।
बैठक में उपनिदेशक ऑडिट देवेंद्र द्वारा निकायों में लंबित आडिट आपत्तियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। निकायों में लंबित आपतियों को आयुक्त द्वारा शीघ्र निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन निकायों द्वारा अनुपालन कार्यवाही में लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में गंभीर प्रकृति की आपत्तियों पर भी चर्चा हुई जिसमे राजस्व क्षति,अधिक भुगतान, अनियमित भुगतान, गबन के प्रकरण, सेवा संबंधी अधिष्ठान के प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई एक माह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. बैठक में आपत्तियों पर प्रभावी कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश के साथ बैठक संपन्न हुई।
No comments:
Post a Comment