Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 8, 2025

प्रेमिका की हत्या किए जाने पर प्रेमी ने किया था शादाब का मर्डर


एक माह पहले ससुरालियों  ने कर दी थी शहनुमा की हत्या, शादाब से भी प्रेम करती थी शहनुमा

थाना लोहिया नगर पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
           
शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। गत 29 अप्रेल को पीआरवी को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव नरहाडा के जंगल में श्रीपाल भडाना पुत्र दीपचन्द के खेत में पडा हुआ है, इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके पर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराते हुए व एफएसएल टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही कराते हुए शव को पीएम हेतु भेजा गया था, शव की शिनाख्त हेतु पुलिस कंट्रोल रूम व सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया था। 
     
एक मई को सलीम पुत्र सदाकत निवासी मेवगढी मजीदनगर थाना लिसाडी गेट द्वारा मृतक की पहचान अपने छोटे भाई शादाब उर्फ अप्पू पुत्र सदाकत (उम्र 20 वर्ष) के रूप में की थी। मृतक के जीजा नसीम पुत्र अकिल निवासी समर गार्डन कालोनी लिसाडी गेट की तहरीर के आधार पर थाना लोहियानगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना मौ. सोनू पुत्र मौ. नफीस निवासी मेवगढी मजिद नगर थाना लिसाडीगेट, बिलाल पुत्र इस्तियाक निवासी मेवगढी के नाम प्रकाश में आये. प्रभारी निरीक्षक थाना लोहियानगर के नेतृत्व में घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये मौ. सोनू को डंपिग ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल, घटना के समय पहनी गोल्डन घडी व घटना में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 स्पलेंडर प्लस बरामद किये गये

मुठभेड़ में आरोपी घायल 
सोनू को बरामदगी (आला कत्ल) हेतु जुर्रानपुर फाटक से नरहाडा जाने वाले रोड पर पहुंचे तो अभियुक्त उसने तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में वह मुठभेड में घायल हो गया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 315 बोर (आला कत्ल) व 01 कारतूस 315 बोर जिन्दा मय 02 खोका कार0 315 बोर बरामद हुए।  

अभियुक्त से पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त मौ. सोनू ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं मोहसीन की पत्नी शहनुमा से बहुत प्यार करता था. मैं उसको घुमाने बाहर भी ले जाया करता था। करीब 01 माह पहले शहनुमा का देवर शादाब, शहनुमा को लेकर अन्दर कमरे मे ले जाकर गलत काम कर रहा था, उसी समय मोहसीन घर पर आ गया था तथा शहनुमा व शादाब को आपत्तिजनक स्थिती में पकड लिया था। मोहसीन ने दोनो के साथ मारपीट की थी तथा अगले दिन शहनुमा को मोहसीन व उसके परिवार ने जान से मार दिया था, जिसका थाना किठौर पर मु0अ0सं0 154/2025 धारा 85/103(1)/3(5) बीएनएस बनाम मौहसिन आदि पंजीकृत किया गया था. 

बिलाल के साथ मिलकर योजना बनायी
मैं अपनी प्रेमिका की हत्या किये जाने से बहुत परेशान हो गया था तथा मुझे पता चला था कि शहनुमा की हत्या में शादाब भी शामिल था. तब मैने शादाब की हत्या करने का मन बना लिया था। मैने शादाब की हत्या करने के लिए अपने साथी बिलाल के साथ मिलकर एक योजना बनायी थी तथा उसी योजना के तहत 27 अप्रेल को दिन के करीब 10.00 बजे के आसपास मैं अपनी मो0सा0 पर शादाब को साथ लेकर बैठकर घुमाने के बहाने ले गया था तथा योजना के अनुसार रास्ते में हमे बिलाल मिल गया था तथा हम तीनो जुर्रानपुर रेलवे फाटक के पास अंग्रेजी शराब के ठेके से मैने व बिलाल ने अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू के हाफ व बीयर खरीदी थी.

शादाब को ज्यादा शराब पिला दी 
मैने अपनी मो0सा0 को किनारे पर खडा कर दिया था तथा शादाब भी वही पर खडा हो गया था। हम तीनो मो0सा0 पर बैठकर जुर्रानपुर से नरहाडा जाने वाले रोड पर आगे कच्चे रास्ते से होकर एक ऊचे से मिर्ची के खेत में पहुचे थे, वहा पर हम तीनो ने शराब व बीयर पी थी तथा हमने योजना के अनुसार शादाब को ज्यादा शराब पिला दी थी. कुछ देर बाद शादाब को बहुत ज्यादा नशा चड गया था तथा शादाब जमीन पर लेट गया था तो मैने अच्छा मौका देखकर कर 315 बोर के तमंचे से शादाब के सिर में गोली मारी थी तथा पास में खडे बिलाल नें शादाब के फोन से मेरे द्वारा गोली मारने की वीडियो बनाई थी. उस समय मैने दाहिने हाथ में यही गोल्डन कलर की घडी पहनी थी तथा शादाब के फोन में वीडियो को चालू कर कर अपने फोन से गोली मारने की वीडियो बनायी थी तथा मृतक के मोबाइल के बारे में पूछने पर बताया कि शादाब का मोबाइल हम लोगो ने कही नाले में फेक दिया था जिसका हमें याद नही है।      

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here