Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 6, 2025

स्काउट गाइड से हमें आदर्श नागरिक बनने की शिक्षा मिलती है



अभिषेक माथुर
नित्य संदेश, गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल मे हिंदुस्तान स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के राज्य मुख्यालय निर्देश अनुसार छात्रों के लिए स्काउटिंग को जानो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन मंडल प्रभारी अंकित चौधरी व प्रशिक्षक अभिषेक माथुर ने किया। जिसमें छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से अवगत कराया गया। जिसमें प्रवेशिका से लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार के बारे मे बताया गया। स्काउट कैसे कार्य करता है, साथ ही आपदा के समय किस तरह से प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है इसकी भी जानकारी दी गई। स्काउट गाइड के विभिन्न प्रमाणपत्र व उनकी विश्वविद्यालयों व नौकरियों में मिलने वाले अधिभार अंक, विभिन्न प्रकार के ताल व सिंहनाद आदि के विषय में बताया गया।  इस मौके पर प्रधानाचार्य कल्पना त्यागी बताया कि जो छात्र स्काउटिंग से जुड़ते हैं, वे समाज और राष्ट्र के लिए एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बनते हैं। प्रबंधक विकास राणा ने स्काउटिंग कार्यक्रम को लेकर सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here