शीरी अंसारी
नित्य संदेश, मेरठ। स्ट. मैरीज़ अकादमी द्वारा आयोजित रेव. ब्रो सीजे बर्गिन मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीटीबीपीएस ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के पहले मैच में जीटीबीपीएस ने बीआईटी ग्लोबल स्कूल को 62 रन और 6 विकेट से हराया।
पहला मैच जीटीबीपीएस बनाम बीआईटी ग्लोबल स्कूल जीटीबीपीएस ने 62 रन और 6 विकेट से जीता। दूसरा मैच जीटीबीपीएस बनाम विद्या ग्लोबल स्कूल जीटीबीपीएस ने 62 रन और 2 विकेट से जीता। तीसरा मैच जीटीबीपीएस बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल जीटीबीपीएस ने 19 रन और 2 विकेट से जीता। फाइनल मैच जीटीबीपीएस की टीम ने रनरअप बन रॉलिंग ट्राफी को अपने नाम किया। बेस्ट विकेट कीपर की ट्राफी मोहम्मद शाद को दी गई। लक्ष्य शर्मा, मोनू कुमार, आदित्य यादव, दिव्या राज राठी आदि का खेल प्रदर्शन सराहनीय रहा।
साथ ही स्कूल कोच सुशील कुमार ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन
किया। रोमांचक प्रदर्शन के बावजूद जीटीबीपीएस रोलिंग ट्रॉफी में रनर-अप रही। प्रधानाचार्य
डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने सभी बच्चों की प्रशंसा की और जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए
प्रेरित भी किया।
No comments:
Post a Comment