Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 6, 2025

सरकार और जनता के बीच सेतु है सरकारी मीडिया: सुरेंद्र शर्मा

 


-सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सरकारी मीडिया एवं जनसंपर्क पर हुआ व्याख्यान

अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग द्वारा "सरकारी मीडिया और जनसंपर्क" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के पूर्व उप-निदेशक सुरेंद्र कुमार शर्मा मुख्य वक्ता आंमत्रित थे।


सरकारी मीडिया और जनसंपर्क विषय पर छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व अधिकारी सूचना विभाग सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सरकारी मीडिया प्रचार का उद्देश्य जनता में विश्वास कायम करना और सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करना है। सुरेंद्र शर्मा ने आगे कहा कि सरकारी मीडिया प्रचार की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों के बारे में आम जनता को जानकारी प्रदान करती है। इससे जनता में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ता है और सरकार एवं जनता के बीच संवाद और समझ बढ़ती है।



पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विभगाध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष चंद्र थलेड़ी ने कहा कि पत्रकारिता और जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सरकारी मीडिया में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। जिससे पत्रकारिता के अध्येयताओं को पूर्णकालिक रोजगार उपलब्ध होता है। इस दौरान पत्रकारिता के द्वितीय वर्ष के छात्र नितेश कुमार ने सरकारी मीडिया में नौतिकता की भूमिका के बारे में जानना चाहा तो सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकारी मीडिया में नैतिकता की महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि यह सरकार की विश्वसनीयता को बनाये रखने में मदद करती है। 


इस अवसर पर अतिथि वक्ता सुरेंद्र शर्मा को विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष चंद्र थलेडी एवं डॉ. प्रीति सिंह के द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन विभाग के सहायक आचार्य राम प्रकाश तिवारी ने किया। इस दौरान विभाग के शिक्षकों शिकेब मजीद, दीपक कुमार के साथ-साथ विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here