नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। इस साल हज यात्रा के लिए
सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों के कोटा को बढ़ाकर 1,75,000 से अधिक कर दिया गया है, ऐसे में देश भर से बड़ी संख्या में लोग हज यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं, जिसकी शुरूआत अगले सप्ताह से होगी। इसी के मद्देनज़र भारत का
अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी, खाड़ी
क्षेत्रों के लिए लेकर आया है उद्योग जगत के पहले इंटरनेशनल रोमिंग (आईआर) पैक, जिसके तहत प्रीपेड एवं पोस्टपेड उपभोक्ता अनलिमिटेड इनकमिंग
कॉल्स का लाभ उठा सकते हैं।
अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स के
अलावा ये पैक ढेर सारा डेटा कोटा, फ्री आउटगोइंग
मिनट और एसएमएस के फायदे भी देते हैं, तथा 20 दिन एवं 40 दिन की
वैलिडिटी के साथ आते हैं। ये लम्बे वैलिडिटी प्लान सुनिश्चित करते हैं कि
तीर्थयात्री ऊँचे इंटरनेशनल रोमिंग शुल्क की चिंता किए बिना अपने परिवार और
दोस्तों के साथ कनेक्टेड बने रहें। सऊदी अरब जाने वाले यात्रियां की बढ़ती संख्या
को देखते हुए वी अपने उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करता है कि अपनी यात्रा की अवधि
एवं इस्तेमाल की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने लिए सर्वश्रेष्ठ प्लान चुनें।
वे यात्री जो छोटी अवधि के लिए जा रहे हैं, उनके लिए वी अफॉर्डेबल आईआर पैक भी लेकर आया है, जिसमें 3 दिनों के लिए मात्र रु 495 की शुरूआती कीमत और लिमिटेड पैक फायदों से लेकर 1 दिन के लिए रु 749 और अनलिमिटेड पैक के फायदे तक शामिल हैं। उपभोक्ता इन पैक्स के साथ विदेश में
सहज कनेक्टिविटी का अनुभव पा सकते हैं। ढेरों विकल्पों और सभी मुख्य इंटरनेशनल
रोमिंग प्लान्स पर अनलिमिटेड कॉल्स जैसे बेजोड़ फायदों के साथ वी अंतर्राष्ट्रीय
यात्रियों के लिए सबसे आकर्षक ऑफर्स लेकर आता है।
No comments:
Post a Comment