Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 6, 2025

‘वेंकेटेश्वरा इन्डोर शूटिंग एकेडेमी’ का हुआ शानदार शुभारम्भ

 


विश्वास राणा

नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में राष्ट्रीय स्तर की शानदार ‘वेंकेटेश्वरा शूटिंग एकेडेमी’ का शुभारम्भ हुआ। इस शूटिंग एकेडेमी में कई आला स्तर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ-साथ स्पोर्ट्स कोच एवं खेल प्रेमियों ने शिरकत करते हुए पश्चिमी यूपी के युवा खिलाड़ियों को इससे जुड़ने की अपील की।



वेंकेटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि इस इन्डोर शूटिंग रेन्ज की स्थापना से वेस्ट यूपी विशेष रूप से मेरठ, मुरादाबाद के शूटिंग खिलाड़ियों को महंगे प्रशिक्षण के लिए दिल्ली का रूख नही करना पड़ेगा। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के फेज-2 स्थित ‘वेंकेटेश्वरा शूटिंग एकेडेमी’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम चौधरी आदि ने फीता काटकर एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अपने सम्बोधन में वरिष्ठ आईपीएस एवं शूटिंग खिलाड़ी अमित कुमार आनन्द ने कहा कि खेल हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण घटक है। आप चाहे स्टूडेंट हो, अधिकारी हो या बिजनेसमैन हो, खेल आपको व्यक्तिगत, सामाजिक स्तर के साथ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाता है।



प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि प्रत्येक खेल स्पर्धा चाहे वो कुश्ती हो, कबड्डी हो विशेष रूप से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता की हो देश की बेटियों ने पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, भाजयुमो अध्यक्ष शुभम चौधरी, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय, डा. राजेश सिंह, शूटिंग कोच दीपक चौधरी, कुलवन्त चड्ढा, डा. टी.पी. सिंह, डा. सी.पी. सिंह, डा. विश्वनाथ झा, डा. लक्ष्मण सिंह रावत, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. आशुतोष गौतम, डा. मनीष शर्मा, डा. मंजरी राणा, डा. आशुतोष सिंह, डा. अश्विनी सक्सेना, डा. धीरज दुबे, डा. ओमप्रकाश गुसाई, डा. अनिल कुमार जायसवाल, डा. ज्योति सिंह, डा. विकास पांडे, डा. राम कुमार, डा. श्यामलाल सिंह, जनसंपर्क अधिकारी डा. श्रीराम गुप्ता, एस.एस. बघेल, सचिन कुमार, अजय कुमार, प्रितपाल वैद्य, राकेश शर्मा, साधना वर्मा, नीतुश्री एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here