नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाऊस ने बॉलीवुड फिल्म के लिए मोदीपुरम नेशनल हाइवे 58 शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ में ऑडिशन किया, जिसके अंतर्गत उनको उनकी प्रतिभा के अनुसार फिल्म में अवसर दिया जाएगा।
वर्तमान में अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस ऑडिशन के साथ साथ फिल्म की शूटिंग भी कर रहा है। इस फिल्म का ऑडिशन डायरेक्टर राहुल पासी, मनीष सिंह मनि, टिंकू वैद,शैलेश सेम,शिवा सीड, विराट सहारनपुरिया बाबर जमील गुरमीत दीवान इत्यादि के द्वारा किया गया,इस ऑडिशन को सम्पूर्ण तरह से कराने में मुख्य रूप से डिन डॉक्टर दिव्य प्रकाश, (शोभित यूनिवर्सिटी) दिग्विजय चौहान, व बिपिन बेनीवाल इत्यादि का विशेष योगदान रहा। बात चित के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी ने बताया कि जल्द ही अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन शोभित यूनिवर्सिटी में बॉलीवुड फिल्म शूट करेगा,और प्रतिभाशाली कलाकारों का चयन भी करेगा।
No comments:
Post a Comment