नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महावीर नर्सिंग एंड
पैरामेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की प्रथम अन्वेषक नर्स फ़्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस
के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया, जिसमें नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं
द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं शानदार संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को यादगार
बना दिया। जिसमें उन्होंने शास्त्रीय नृत्य एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किए व छात्रों ने
नर्स फ़्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर एक नाटक प्रस्तुत किया और बताया कि उन्हें क्यों
द लेडी विद द लैंप कहा जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है, साथ ही नर्सिस की अहम् भूमिका एवं सहयोग की सराहना की। कोरोना काल में भयानक स्तिथि होने के बावजूद नर्सों की पूरी ईमानदारी, तत्परता व लगन के साथ कार्य करने की सराहना की। विषय प्रवेश कराते हुए नर्सिंग विभाग के प्रधानाचार्य ने बताया कि नर्सिंग सबसे सम्मानित व आवशयक प्रोफेशन है। हम सभी को इसके प्रति सम्मान प्रद्शित करना चाहिए व नर्सिंग और स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी नवाचार और सक्रियता की ज़रूरत है।
कार्यक्रम के अंत में
मुख्य अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया व उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें
सर्टिफिकेट प्रदान किए, साथ ही फ़्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर
कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग विभाग के प्रधानाचार्य रमाकान्त शर्मा,
अभिषेक, गुंजन सिंह, दिव्यांशी त्यागी, मार्था मार्टिन, प्रीति धामा, आकांशा राणा,
शिवानी, चेल्सी कौशिक एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment