नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्रांति दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह प्रभात फेरी निकाली गई, जो गांधी आश्रम गढ रोड से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा संग्रहालय में 1857 की क्रांति पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान ना दें। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन या अन्य सक्षम प्राधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें व इस संबंध में लोगों को जागरूक करें। शहीद स्मारक पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर एडीएम सिटी बृजेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार, डीआईओएस राजेश कुमार सहित गणमान्य नागरिक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment