नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के सामुदायिक केंद्र पर स्थापित अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर क्रांति दिवस के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने स्वयं उपस्थित होकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर छात्र नेता विनीत चपराना, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ भी शामिल हुए।
छात्र नेता विनीत चपराना ने इस अवसर को और भी विशेष बनाते हुए प्रयागराज के महाकुंभ से लाए गए पवित्र गंगाजल से अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा का अभिषेक कुलपति संगीता शुक्ला से कराया। इसके पश्चात कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने उपस्थित जनसमूह से "अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर अमर रहें" के नारे लगवाए, जिससे परिसर देशभक्ति और सम्मान की भावना से गूँज उठा।
इस अवसर पर छात्र नेता विनीत चपराना ने केंद्र सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर के राष्ट्र के प्रति अद्वितीय योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर के बलिदान का उचित प्रतिदान होगा, बल्कि युवा पीढ़ी को भी देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देगा।
No comments:
Post a Comment