संजय जैन
नित्य संदेश, नूरपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने नूरपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की, जनता की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
नूरपुर में अनेक विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए बिजनौर जिलाधिकारी जसजीत कौर पहुंची। जहां सर्वप्रथम उनका स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष सरदार महेंद्र प्रताप सिंह ने अपने निवास स्थान पर किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद बिजनौर जिला अधिकारी जसजीत कौर ने सर्वप्रथम नूरपुर में बने शहीद स्थलों पर शहीदों को नमन किया। शहीद स्थलों पर शहीदों को नमन करते हुए फूल माला अर्पण की और उनके इतिहास को जाना। वही नगर पालिका अध्यक्ष की प्रार्थना पर शहीद स्थल के पास खाली पड़ी भूमि पर रोड पर अतिक्रमण कर रहे ठेलों के खड़े होने की अनुमति ली गई। दूसरा कार्यक्रम मोहल्ला रविदास नगर पहुंचकर जन संवाद सुना गया। जहां पर कलेक्टर ने नगर के सभी मोहल्ले से आए प्रार्थीयो की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
वही तृतीय कार्यक्रम गोद भराई का रहा। जहां पर महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम को भी कलेक्टर ने किया, जन संवाद कार्यक्रम में जिला अधिकारी द्वारा कई योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। जैसे की विधवा पेंशन, आयुष्मान, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और प्रधानमंत्री योजना से बनने वाले आवास आदि पर चर्चा की गई, साथ ही उपस्थित जनता को बताया की जगह-जगह कैंप लगाए गए हैं जहां जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निकाली गई योजनाओं में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment