Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 4, 2025

पाकिस्तानी यूटयूबर ने राज्य मंत्री के साथ जोड़ा सीमा हैदर का नाम

 


राज्य अल्पसंख्यक आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष ने जगदीशपुरा थाने में दिया प्रार्थना पत्र

नित्य संदेश ब्यूरो

आगरा। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अशफाक सैफी ने थाना जगदीशपुरा में प्रार्थना पत्र दिया है। बताया कि सुनियोजित षड्यंत्र के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से उनको बदनाम किया जा रहा है। झूठी जानकारी प्रसारित की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है


राज्य मंत्री अशफाक सैफी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि सच बात टीवी नामक एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर एक व्यक्ति द्वारा उनके विरुद्ध झूठा, भ्रामक एवं मानहानिकारक वीडियो प्रसारित किया गया है, जिसमें उनका नाम सीमा हैदर नामक पाकिस्तानी महिला के साथ जोड़ते हुए तथ्यहीन दावे किए गए हैं। इस वीडियो में उनका नाम लेने के साथ-साथ उनके व्यक्तिगत चित्र एवं प्रधानमंत्री के साथ लिया गया फोटो भी प्रसारित किया गया है। उक्त व्यक्ति यह भी झूठा दावा कर रहा है कि उसकी उनसे फोन पर बातचीत हुई है, जबकि यह बात पूर्णतः असत्य एवं कपटपूर्ण है। यह भी अवगत कराना है कि जबसे उन्होंने वक़्फ़ से संबंधित मुद्दों पर समर्थन व्यक्त किया है, तब से उनको सोशल मीडिया (विशेष रूप से फेसबुक आदि) के माध्यम से कई बार कट्टरपंथी तत्वों द्वारा टार्गेट किया जा रहा है। यह हालिया वीडियो भी उसी साजिश की एक कड़ी प्रतीत होता है, जो एक सुनियोजित अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का भाग हो सकता है।



राज्य मंत्री ने कहा कि यह एक अत्यंत गंभीर विषय है, क्योंकि उनको लगातार फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से निशाना बनाया जा रहा है, जो न केवल मानसिक उत्पीड़न का कारण बन रहा है, बल्कि उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है। यह अत्यंत आवश्यक है कि इस प्रकरण की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भी गहन जांच कराई जाए, ताकि इस षड्यंत्र के पीछे छिपे असली तत्वों का पर्दाफाश हो सके।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here