Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 17, 2025

मेडिकल कॉलेज के टैली आईसीयू विभाग में हुआ डायलिसिस मशीन का अनावरण



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई के प्रयासों द्वारा मेडिकल कॉलेज के टैली आईसीयू विभाग में डायलिसिस मशीन प्राप्त हुई। जिसका अनावरण डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई द्वारा किया गया। डॉ. बाजपेई ने टेलीमेडिसिन आईसीयू की जन-जन को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना एवं उन पर चर्चा की।

डॉ. वाजपेई ने साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से टैली आईसीयू में भर्ती मरीजों के रोजाना पीजीआई लखनऊ द्वारा होने वाले मरीज से संबंधित इलाज के डिस्कशन की प्रक्रिया को समझा कि कैसे मेडिकल कॉलेज मेरठ, पीजीआई लखनऊ के चिकित्सकों की मदद व सलाह लेकर मरीज का बेहतर इलाज करने में सहयोग करते हैं। एसजीपीजीआई द्वारा जुड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया को विस्तृत रूप से जाना। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने सांसद को उनके इस सहयोग के लिए पूरे आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान, एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष दहिया, टेली मेडिसिन आईसीयू के प्रभारी अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्रा, नर्सिंग सिस्टर अनुपमा व रजनी दास, चैतना सिंह, सीनियर, जूनियर रेसिडेंट के साथ साथ पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here