Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 17, 2025

मेडिकल कॉलेज द्वारा लगाया गया रक्त दान शिविर

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष विभाग की टीम द्वारा "म.ऐ.एस एवं ब्लड टू डोनेट" के सौजन्य से ईव्ज चोपले पर स्थित JPNGA and company द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त कोष प्रभारी डॉ. प्रिया गुप्ता ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 79 रजिस्ट्रेशन हुए एवं 77 रक्त यूनिट रक्तकोष को प्राप्त हुए। शिविर में डा. सिद्धार्थ, रेजिडेंट् डा. काजल, लैब टेक्नीशियन देवेन्द्र, नर्स प्रिया, प्रताप, यशपाल, प्रदीप भाजपा नेता आलोक सिसोदिया का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here