मोहम्मद सुहैल
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। स्माइलीस्टिक्स डेंटल क्लिनिक द्वारा न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल परिक्रमा मार्ग जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में एक निशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल एवं डॉ. श्वेता डोगरा (गर्ग डेंटल सर्जन) द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जिसमें दंत विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता डोगरा द्वारा सभी स्कूली बच्चों एवं पूरे स्टाफ का निशुल्क डेंटल चेकअप एवं दांतों की विभिन्न समस्याएं एवं स्वस्थ दांतों के संबंध में विस्तार से जागरूकता जानकारी दी गई। इस मौके पर तन्मय मित्तल सहित स्कूल का पूरा स्टाफ एवं डॉक्टर की पूरी टीम आदि मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment