Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 6, 2025

जमीनी हकीकत जानने के लिए अपर गन्ना आयुक्त, प्रशासन द्वारा परिक्षेत्र के ग्रामों का किया गया निरीक्षण


मोदीनगर चीनी मिल क्षेत्र के दुहाई गांव के खेत में गन्ने की बुवाई करके किसानों को किया जागरूक

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। प्रदेश के अपर गन्ना आयुक्त, प्रशासन लखनऊ ने अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मेरठ परिक्षेत्र के गन्ना किसानों के खेतों एवं विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। किसानों के खेतों के पर भ्रमण के दौरान अपर गन्ना आयुक्त द्वारा किसानों को रोग ग्रस्त गन्ने से परहेज करते हुए नवीनतम प्रजाति के गन्ने की बुवाई करने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कम लागत में अधिक उत्पादन लेने के लिए किसानों को नवीनतम पद्धति के बारे में सुझाव भी दिये तथा गन्ना किसानों के साथ खेती से जुडे उनके अनुभव भी साझा किये।

जनपद गाजियाबाद के गांव दुहाई में गन्ना कृषक नितिन के खेत में चीनी मिल मोदीनगर ने नवीनतम गन्ना प्रजाति को. 15023 की बुवाई देखी। खेत पर पहुंचे अपर गन्ना आयुक्त, प्रशासन उ.प्र. प्रणय सिंह ने गन्ने के खतों में लगने वाले कीटों के बारे में किसानों से संवाद किया। किसानों को कम लागत में अधिक उपज लेने के लिए नवीनतम प्रजाति के गन्ने की बवाई करने प्रति जागरूक किया। अपर गन्ना आयुक्त, प्रशासन ने कहा कि टॉप बोरर नामक बीमारी बढ़ती गर्मी से गन्ने में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है। जिसके लिए किसानों को पहले से ही सिंचाई के साथ गुणवत्तापरक कीटनाशक दवाईयों का प्रयोग करना चाहिए।

अपर गन्ना आयुक्त (प्रशासन) उ.प्र. ने मोदीनगर चीनी मिल के कीटनाशक एवं उर्वरक वितरण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए चीनी मिलों को निर्देश दिये कि गन्ना किसानों को केवल उच्च गुणवत्ता युक्त कीटनाशकों का वितरण किया जाये। चीनी मिल मोदीनगर एवं चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर के अधिकारियों को अपने गन्ना क्षेत्रफल में वृद्धि किये जाने हेतु गन्ना कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार कराकर बसन्तकालीन गन्ना बुवाई यथा शीघ्र पूर्ण कराये जाने एवं टैगिंग के अन्तर्गत गन्ना मूल्य भुगतान किये जाने के निर्देश भी दिए गए।
अपर गन्ना आयुक्त द्वारा कार्यालय जिला गन्ना अधिकारी गाजियाबाद एवं मेरठ का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण में जनपद गाजियाबाद एवं मेरठ की चीनी मिलों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों, गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ना विकास परिषदो द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों, न्याय पंचायत स्तर पर मुख्य मंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा प्रशिक्षित किये जा रहे किसानों के विवरण आदि के बारे मे जानकारी ली तथा कार्यालय भवनों के जीर्णोद्धार के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये।

उन्होंने गन्ना विकास परिषद मोदीनगर, मोहिउद्दीनपुर एवं गन्ना समिति मोदीनगर, मोहिउद्दीनपुर का स्थलीय निरीक्षण भी किया, निरीक्षण के अन्तर्गत समिति गोदाम, फार्म मशीनरी बैंक, का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, मोदीनगर व सचिव गन्ना समिति मोदीनगर को कैम्पस में साफ-सफाई एवं पत्रावलियों के सही ढंग से रख-रखाव किये जाने के संबंध में निर्देश दिये।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अपर गन्ना आयुक्त (प्रशासन) महोदय के साथ उप गन्ना आयुक्त, मेरठ, राजेश मिश्र, सहायक चीनी आयुक्त चन्द्र मोहन उपाध्याय, जिला गन्ना अधिकारी, गाजियाबाद, प्रदीप कुमार, जिला गन्ना अधिकारी, मेरठ, ब्रजेश कुमार पटेल, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, मोदीनगर सुमित पाण्डेय, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, मोहिउद्दीनपुर जगदीप गुप्ता, सचिव, गन्ना समिति मोदीनगर, आर.बी. अम्बेडकर, सचिव, गन्ना समिति मोहिउद्दीनपुर, मुकेश कुमार पाण्डेय, चीनी मिल मोदीनगर के अध्यासी, वेदपाल मलिक एवं गन्ना महाप्रबंधक राहुल त्यागी, चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर के प्रधान प्रबन्धक कुमार धर्मेन्द्र एवं मुख्य गन्ना प्रबन्धक अनुराग श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here