अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के ललित कला विभाग ने अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती को कलात्मक एवं रचनात्मकता के साथ मनाया जयंती पर विशेष कार्यक्रम पेंटिंग प्रतियोगिता के अवसर पर कला के विद्यार्थियों द्वारा कला प्रतियोगिया मे विभिन्न कला आकृतियों का भव्य चित्रण किया गया जिसमें कलात्मक अभिव्यक्ति की शक्ति को छात्रों और शिक्षकों की विविध प्रतिभाओं को उजागर करने सक्षम हुआ
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ जी के थपलियाल, सीईओ डॉ शल्या राज एवं डीन डॉ पिंटू मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कुलपति मेजर जनरल डॉ जी के थपलियाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में कई ऐसी वीरांगनाएं हुईं जिन्होंने अपने अद्वितीय शासन और दूरदर्शिता से इतिहास के पन्नों और कहानियों में अमिट छाप छोड़ी। इन्हीं में से एक थीं मालवा की रानी अहिल्या बाई होलकर। उन्हें आज भी एक आदर्श प्रशासिका, न्यायप्रिय शासिका और धर्मपरायण महिला के रूप में याद किया जाता है।
डीन डॉ पिंटू मिश्रा ने कहा कि कला केवल संस्कृति का प्रतिबिंब नहीं है बल्कि परिवर्तन शांति और संवाद का एक साधन है। जिसको पहचानने की आवश्यकता हैं और युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने का अवसर देता है।
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण छात्रों के कला कार्यों का प्रदर्शन था जिसमें पेंटिंग मूर्तिकला मिश्रित मीडिया और डिजिटल कला के काम शामिल थे जो सभी शांति और स्थिरता के लिए कला थीम पर केंद्रित थे। स्टूडेंट्स के कला कार्यों की काफी सराहना की गई
विभागाध्यक्ष डॉ पूजा गुप्ता ने कहा कला हमें कल्पना की शक्ति और आज की दुनिया में रचनात्मक सोच के महत्व की याद दिलाता है। डॉ वन्दना तोमर शैक्षणिक समन्वयक ललित कला विभाग ने छात्रों के प्रयासों पर गर्व व्यक्त किया और कहा कला एक ऐसी भाषा है जो संस्कृतियों और समुदायों में बोलती है ।कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रखर ,कीर्तिका ,लवी ,रोहित ,चिराग आदि ने भाग लिया एवं अध्यापक मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment