Breaking

Your Ads Here

Tuesday, April 1, 2025

उप्र व हरियाणा की सीमा को लेकर आयुक्त ने की अधिकारियों संग बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश व हरियाणा सीमा निर्धारण संबंधी प्रकरण के संबंध में निदेशक भारतीय सर्वेक्षण विभाग भू-स्थानिक निदेशालय चंडीगढ संजय कुमार एवं सुपरीटेन्डेंट जयप्रकाश माहौर तथा वर्चुअल रूप से निदेशक, भूमि अध्याप्ति एवं चकबंदी हरियाणा राज्य यशपाल, आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद प्र द्वारा नामित प्रतिनिधि, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर व शामली के जिलाधिकारी/नामित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।

बैठक में आयुक्त द्वारा हरियाणा-यूपी सीमा निर्धारण एवं की गई कार्यवाही के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई तथा प्रत्येक बिन्दु पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में निदेशक भारतीय सर्वेक्षण विभाग भू-स्थानिक निदेशालय चंडीगढ संजय कुमार द्वारा हरियाणा राज्य के एलएसएम (लार्ज स्केल मैपिंग) प्रोजेक्ट के विषय में विस्तृत प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई। आयुक्त ने कहा कि एलएसएम प्रोजेक्ट के अंतर्गत जो सर्वेक्षण कार्य हरियाणा में किया है, वह उपयुक्त पाया गया है तथा सभी की सहमति से इसकी संस्तुति रिपोर्ट बोर्ड ऑफ रेवेन्यू को भेजते हु कार्यवाही की जा। इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, निदेशक भारतीय सर्वेक्षण विभाग भू-स्थानिक निदेशालय चंडीगढ संजय कुमार एवं सुपरीटेन्डेंट जयप्रकाश माहौर, मुख्य अभियंता (मे.क्षे.) लोक निर्माण विभाग मेरठ, वर्चुअल माध्यम से निदेशक, भूमि अध्याप्ति एवं चकबंदी हरियाणा राज्य यशपाल, आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद उ.प्र. द्वारा नामित प्रतिनिधि, सहित सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर व शामली जिले के जिलाधिकारी/नामित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here