Breaking

Your Ads Here

Tuesday, April 1, 2025

शराब ठेकों का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 


संचित अरोरा

नित्य संदेश, मवानातहसील क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर नए वित्तीय वर्ष में छोड़े जाने वाले शराब के ठेकों का विरोध होना शुरू हो गया है। हस्तिनापुर क्षेत्र में मठ, मंदिरों के आसपास बनाए जा रहे शराब के ठेकों के विरोध में मंगलवार को दर्जनों कस्बावासियों ने तहसील में इक्कठा होकर हंगामा किया एसडीएम दीपक माथुर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग उठाई है।

दर्जनों कस्बावासी दीपक कुमार के नेतृत्व में तहसील पहुंचे और उन्होंने एसडीएम दीपक माथुर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि प्राचीन राजधानी हस्तिनापुर में इन दिनों शराब ठेकों की बाढ़ सी आ गई है। मठ, मंदिरों के आसपास शराब के ठेकों का आवंटन कर दिया गया है, जिसका लगातार कॉलोनीवासी विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को भी दर्जनों महिलाएं ठेकों के बाहर धरने पर बैठ गई। मांग की कि जल्द ही इन ठेकों को हटवाया जाए या अन्य जगह स्थानांतरित कराया जाए, अन्यथा कस्बावासी भारी विरोध करेंगे। इसके अलावा मवाना कस्बे में भी मिल रोड पर जगन सिनेमा के पास बनाए जा रहे शराब के ठेके का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सौंपने वालों में दीपक कुमार, पंकज, चंपक साधु, शुभम, अजय, धर्मवीर, मोहित नदीम, साईम, शाद, दानिश, समीर, जान मौहम्मद, वसीम, लियाकत आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here