Breaking

Your Ads Here

Tuesday, April 1, 2025

सर छोटू राम में हुआ अप्रैल कूल दिवस का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटू राम इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एससीआरआईईटी) के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा मंगलवार को अप्रैल कूल दिवस का आयोजन किया गया।

यह विशेष दिवस संस्थान के केमिकल विभाग द्वारा बीते चार वर्षों से मनाया जा रहा है, जिसकी परिकल्पना समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई थी। इस वर्ष भी यह आयोजन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल के निर्देशन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर अमन कुमार एवं इंजीनियर प्रत्युष उपाध्याय रहे। साथ ही, इंजीनियर प्रवेश कुमार, इंजीनियर जे. आर. बेंथम, डॉक्टर प्रवीन कुमार ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग दो दर्जन (24) फलदार और छायादार किस्म के पौधे लगाए गए, जिसमें आम, अमरूद, नीम, पीपल, जामुन एवं अन्य महत्वपूर्ण किस्म शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here