अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 15 अप्रैल को एक पड़ोसी युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी।
युवती ने इस घटना की जानकारी
अपने परिवार को दी। जब परिवार के लोग शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचे, तो उसने बलकटी
से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस
मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि
थाना पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उल्टे उन पर ही झूठा मुकदमा दर्ज
कर दिया गया है। परिवार ने बृहस्पतिवार को एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
एसएसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment