शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के खिलाफ मवाना रोड स्थित गंगोत्री कॉलोनी के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय और मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
आरोप है कि जिला अध्यक्ष
अवैध वसूली कर रहे हैं। पैसे न देने पर वह प्रशासनिक अधिकारियों से झूठी शिकायत करते
हैं। इसके बाद कॉलोनी में मेडा द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाती है। मवाना रोड
स्थित गंगोत्री कॉलोनी के मामले में पहले भी अंकुश चौधरी ने शिकायत की थी। उन्होंने
कॉलोनी को एजुकेशन लैंड पर होने का दावा किया था। इसके बाद मेडा ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
की थी। कॉलोनीवासियों ने मेडा वीसी अभिषेक पांडे से मुलाकात की। उनका कहना है कि जिला
अध्यक्ष ने मोटी रकम की मांग की थी। मध्यम वर्गीय परिवारों ने पैसे देने से मना कर
दिया। कॉलोनीवासियों के अनुसार, उनकी जमीन मोहित जैन के नाम है। इसका रिकॉर्ड मेरठ
तहसील के अभिलेखों में दर्ज है। उन्होंने यह जमीन 2004 में सत्य प्रकाश अग्रवाल से
खरीदी थी। लोगों का आरोप है कि पैसे न देने पर अंकुश ने गुंडे भेजकर तोड़फोड़ की धमकी
दी। उन्होंने कहा कि अगर जिला अध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
इस मामले में अंकुश चौधरी का कहना है कि वह ट्रांसलैम स्कूल/कॉलेज की एजुकेशन लैंड
पर अवैध निर्माण के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
No comments:
Post a Comment