नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में सत्र 2025-26 के प्रवेश को लेकर
प्रवेश समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र
में प्रवेश प्रक्रिया की रूपरेखा एवं दिशा-निर्देशों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते
हुए कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने प्रदेश सरकार की मंशा से सभी सदस्यों को अवगत
कराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन इस बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही विश्वविद्यालयों
में प्रवेश प्रक्रिया संचालित करने के प्रति गंभीर एवं प्रतिबद्ध है। शासन का उद्देश्य
है कि समस्त प्रवेश एकीकृत एवं पारदर्शी प्रणाली के तहत संचालित हों, जिससे छात्रों
को सरल, त्वरित एवं निष्पक्ष प्रवेश प्रणाली उपलब्ध कराई जा सके। कुलपति ने निर्देश
दिया कि विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय जल्द से जल्द समर्थ पोर्टल से संबंधित
समस्त तकनीकी एवं प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण करें, जिससे समयबद्ध तरीके से प्रवेश प्रक्रिया
संपन्न कराई जा सके। बैठक में कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, अकादमिक निदेशक प्रोफेसर
संजीव कुमार शर्मा, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, मीडिया सेल प्रभारी प्रोफेसर मुकेश
शर्मा, प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता, प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य
प्रकाश एवं विकास कुमार, डॉ. एसपी सिंह, विश्वविद्यालय इंजीनियर मिलिंद तथा मीडिया
सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment