नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार
देने के लिए नित नवीन गतिविधियां अमेरिकन किड्स साकेत करता रहा है। शुक्रवार
को नए सत्र का प्रारंभ स्कूल निदेशक क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने
बच्चों के साथ यज्ञ करके किया।
अभी हाल में काव्य संध्या यही बाकी निशाँ होगा के मंच
पर समारोह का आरंभ अमेरिकन किड्स साकेत के बच्चों ने हनुमान चालीसा गाकर किया था।
सौरभ जैन सुमन ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के अंदर संस्कार निहित करने के लिए
आवश्यक हैं। उन्हें अपनी आस्था, अपनी परंपरा एवं अपने धर्म का ज्ञान होना चाहिए। स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति रस्तौगी ने बताया कि कल से नए सत्र की पढ़ाई प्रारंभ
हो जाएगी। सत्र के आरंभिक माह में अनेक गतिविधियां बच्चों के लिए स्कूल लेकर आ रहा
है। बच्चों के मनोरंजन के लिए पूल पार्टी, मूवी पॉपकॉर्न डे, पैजामा पार्टी आदि
का आयोजन कर रहे हैं। स्कूल कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी एवं जैनब सैफी ने
बच्चों से यज्ञ आहुतियां क्षेपित करवाई। ज्योति कालरा, खुशी, श्वेता, आफिया, कोमल, कविता आदि
अध्यापिकाओं ने इस कार्य में सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment