Breaking

Your Ads Here

Friday, April 4, 2025

पिलोना में चल रहा देह व्यापार का धंधा भाकियू देगा धरना

 



संचित अरोरा

नित्य संदेश, मवाना। मवाना-फलावदा मार्ग पर ग्राम पिलोना स्थित ओयो होटल के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसान यूनियन अराजनैतिक के साथ मिलकर एसडीएम मवाना को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार फलावदा जितेंद्र कुमार को सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पिलोना में एक व्यक्ति ने कैंटीन खोलने के नाम पर जमीन किराए पर ली थी, लेकिन उसने छह कमरों में बिना अनुमति, बिना सराय एक्ट, बिना एनओसी के ही अवैध तरीके से ओयो होटल चला रखा है। जिसमें जमकर अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। उक्त होटल के आस-पास पांच सौ मीटर के दायरे में ही कन्या विद्यालय और एक आवासीय विद्यालय भी है। जिनमें पढ़ने आने वाले बच्चों पर भी इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है। सोमवार तक यदि एसडीएम मवाना ने उस होटल पर कार्यवाही नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक तहसील में उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में भोला चौधरी, राहुल, योगेन्द्र, मदनलाल, उमंग, ओसाब आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here