Breaking

Your Ads Here

Friday, April 4, 2025

24 घण्टे में हो तीनों लापता नाबालिग बेटियों की सकुशल हो बरामदगी

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ग्राम भुनी से सातवीं कक्षा की तीन छात्राओं के लापता होने की सूचना प्राप्त होने पर मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा के नेतृत्व में आवासीय विद्यालय ग्राम भुनी पहुंचे। जहां लापता छात्राओं के परिजनों ने बताया कि उनकी मासूम बच्चियों कल से लापता है, लेकिन स्कूल प्रशासन कुछ भी बताने को तैयार नहीं।

शैंकी वर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने स्कूल प्रशासन से मिलने की बात कही तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें वहां सुरक्षा का हवाला देते हुए मिलने नहीं दिया, जिस पर पदाधिकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोक हुई। उसके बाद महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने पुलिस अधीक्षक देहात व कोतवाल थाना सरूरपुर से फोन पर वार्ता की और स्कूल की वार्डन से मुलाकात की। लेकिन स्कूल वार्डन बेहद घबराई हुई और इधर-उधर की बातें बताने लगी। लापता बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए है। नानी ने बताया कि स्कूल में स्टाफ नही रुकता और लड़कियों को मेकउप करने को कहा जाता है, स्कूल की किसी स्टाफ ने ही लड़की को फोन दिया और कहां कि स्कूल की लापरवाही के कारण ही हमारी बेटियां लापता हुई हैं। शैंकी वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि तीनों बेटियों की 24 घंटे के भीतर सकुशल रामदगी होनी चाहिए, अन्यथा पीड़ित परिजनों के साथ आंदोलन करेंगे। इस मौके पर मृत्युंजय वर्मा, अजय गेरा, शालिनी मसीह, पदमा जॉनसन, पुनीत रस्तोगी, अभिषेक रघुवंशी, कुशान, अमित, दीपक आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here