Breaking

Your Ads Here

Friday, April 4, 2025

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का टीम ने किया निरीक्षण

 


संचित अरोरा

नित्य संदेश, मवाना। सरूरपुर ब्लॉक क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से तीन छात्राएं लापता होने के बाद डीएम डॉक्टर वीके सिंह द्वारा गठित की गई टीम ने शुक्रवार को मवाना के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया।

दरअसल सरूरपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गुरुवार दोपहर तीन छात्राएं लापता हो गई थी। जिस संदर्भ में डीएम ने विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही भी कर दी है, जहां वार्डन पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है, वहीं बीएसए आशा चौधरी भी जांच के घेरे में है डीएम, एसएसपी ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया था तो दूसरी र एसपी देहात के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी गई है वहीं समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए भी डीएम द्वारा टीम गठित की गई है।

टीम ने शुक्रवार को मवाना कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने वाली टीम में जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर रेणु सिंह पहुंचे और उन्होंने विद्यालय की बाउंड्री, साफ सफाई, नई बिल्डिंग, सीसीटीवी सर्विलांस, कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया और विद्यालय वार्डन पूनम शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीम के साथ एबीएसए मवाना त्रिवेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

इन्होंने कहा

जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह द्वारा समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए टीम गठित की गई है, इसी क्रम में दो सदस्यीय टीम ने मवाना कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया है अधिकांश चीजें दुरुस्त पाई गई हैं कुछ कमियां मिली हैं, जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जाएगी।

राजीव कुमार (टीम सदस्य, जिला कृषि अधिकारी)

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here