नित्य संदेश ब्यूरो
अलीगढ़। शादी से 10 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सास वापस आ गई है। बुधवार को राहुल के साथ अनीता दादों थाने पहुंची। यहां पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।अनीता ने बताया- वह अपने पति के अत्याचारों और मारपीट से परेशान थी। पति बुरा बर्ताव करता था। इसी वजह से राहुल के साथ भागी। उसने हाथ जोड़कर कहा- वह अपना जीवन राहुल के साथ बिताना चाहती है। राहुल ने पुलिस को बताया- 6 अप्रैल को सास अलीगढ़ से कासगंज पहुंची थी। वहां से बरेली, फिर बिहार के मुजफ्फरपुर। बिहार के रास्ते ही हम नेपाल बॉर्डल पहुंचे। लेकिन वहां से हम अपने आप वापस आ गए। अनीता के पति ने कहा था कि मेरी पत्नी घर से बहुत सारे जेवर और गहने लेकर गई। अनीता ने कहा- वह अपने घर से कुछ नहीं ले गई थी। न ही पैसे और न ही जेवर। सिर्फ एक मोबाइल और 200 रुपए लेकर घर से भागी थी।
परिजन बोले, सपना से कोई मतलब नहीं
जिस राहुल के साथ सपना की बेटी की शादी तय हो चुकी थी, 16 अप्रैल को बारात आनी थी, वह अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ 6 अप्रैल को गायब हो गई। पुलिस जांच में जुटी तो पता चला कि दोनों साथ में गए हैं। दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं। कुछ दिनों में यह बेमेल रिश्ता सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया। परिजन ने कहा कि अब उन लोगों का सपना से कोई मतलब नहीं है। बुधवार को सपना अपने होने वाले दामाद के साथ दादों थाने में पहुंची और कहा कि वह दोनों अपनी मर्जी से गए थे। दोनों जीवन भर साथ ही रहेंगे।
बेटी बोली, मां मेरे लिए मर गई
दरअसल, मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर निवासी जितेंद्र कपड़े की फेरी लगाते हैं। गांव में जितेंद्र की पत्नी सपना और बेटी रहते थे। जितेंद्र ने बेटी की शादी गांव राहुल से तय कर दी थी। सपना और राहुल के बीच प्रेम संबंध बन गए और शादी से पहले घर से निकल गए। परिजन का आरोप था कि सपना घर से जेवरात और पैसा लेकर गई है। बेटी का कहना था कि उसके लिए मां मर चुकी है। हम कोई संबंध नहीं रखेंगे। बस हमारा पैसा वापस करा दिया जाए।
ये कहना है सीओ का
सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि सपना को दामाद ने मोबाइल फोन दिया था, जिसके जरिए दोनों पिछले तीन माह से घंटों घंटों बातचीत करते थे। इसके बाद सपना बहाने से घर से निकल गई। उन्होंने बताया कि युवक राहुल के पिता, बहनोई से पूछताछ के बाद उसके कुछ दोस्तों के नाम सामने आए थे। जिनसे पूछताछ के बाद पता चला कि उन्होंने सपना व राहुल को कासगंज रेलवे स्टेशन तक छोड़ा था। इसकी पुष्टि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई है। जहां राहुल एक ट्रेन में सवार होते दिखा है, लेकिन सास सपना उसके साथ नहीं दिखी थी।
युवक के पिता ने उसकी सास पर वशीकरण का लगाया आरोप
युवक के पिता ने उसकी सास पर बेटे को ताबीज से वशीकरण करने की बात कही है। युवक के पिता ने बताया कि जब बेटे की सास हमारे घर आई, तभी उसे दो ताबीज बांधे थे। तभी से बेटे का व्यवहार बदल गया।
युवक के पिता ने उसकी सास पर बेटे को ताबीज से वशीकरण करने की बात कही है। युवक के पिता ने बताया कि जब बेटे की सास हमारे घर आई, तभी उसे दो ताबीज बांधे थे। तभी से बेटे का व्यवहार बदल गया।
अब नहीं रखेंगे बेटे को घर में, करेंगे बेदखल
पिता ने यहां तक कहा कि बेटे ने जो किया है उससे हमारी क्षेत्र व समाज में इज्जत को बट्टा लगा है। इसलिए अब निर्णय लिया है कि बेटे को घर में नहीं रखेंगे। संपत्ति से भी बेदखल करेंगे। घर से बेटा भी कुछ जेवर व नकदी लेकर गया है। पुलिस से अनुरोध है कि वह वापस करा दे।
No comments:
Post a Comment