-पुलिस ने आरोपी को किया
गिरफ्तार, हमदर्द बनकर भाभी को बुलाया था घर
एसपी सिटी सत्य नारायण
प्रजापत ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि 11 अप्रैल को दोपहर के समय महिला
दरांती लेकर पशुओं के लिए चारा काटने जा रही थी। अपने घर के बाहर उनका खानदानी देवर
भंवर सिंह खड़ा मिला। इस दौरान दोनों बात करने लगे थे। आरोपी ने महिला को पानी पीकर
जाने की बात कहते हुए घर में बुला लिया। महिला के करीब डेढ़ तोला सोने के कुंडल देखकर
आरोपी को लालच आ गया। पानी पिलाने के बाद महिला के कुंडल लूट लिए। महिला ने घर बताने
को कहा तो आरोपी डर गया और उसने महिला के मुंह पर कपड़ा रखकर दबा दिया और उसकी हत्या
कर दी। इसके बाद शव को बोरे में बंद कर बाइक पर ले जाकर रजवाहे में फेंक दिया। इसके
बाद शव सरधना थाना क्षेत्र में सोमवार को बरामद हुआ। परिजनों ने पहले महिला की गुमशुदगी
दर्ज कराई थी। बाद में हत्या की धारा में रिपोर्ट तरमीम कर आरोपी का नाम कार्रवाई में
शामिल किया गया था।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
एसपी सिटी ने बताया कि
हत्या करने के बाद आरोपी शव को बोरे में बंद कर बाइक पर ले जाकर रजवाहे में फेंककर
आया था। पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी में आरोपी के जाने, खाली बाइक लेकर आने की फुटेज
कैद हो गई थी। बाइक पर बोरा नहीं दिखने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी को हाईवे
पर बहादरपुर कट के पास से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर महिला के कुंडल व दरांती,
आरोपी के कपड़े उसके घर से बरामद किए।
गांव में अकेला रहता है
आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी
व्यक्ति का एक घर गांव और दूसरा घर नई मंडी कोतवाली के एटूजेड रोड पर बस्ती में है।
वहां उसकी पत्नी व पुत्रवधू रहती है, उसके दो बच्चे हैं जिनकी वह शादी कर चुका है।
बेटा बंगलुरू में नौकरी करता है। उधर, परिजन मिलने के लिए थाने पहुंचे तो आरोपी ने
परिजनों से मिलने से भी मनाकर दिया। परिजनों से कहा कि उसका उनसे कोई रिश्ता नहीं है।
हत्या के बाद गांव में
नजर बनाए रखी
महिला 11 अप्रैल को लापता
हुई थी। आरोपी ने उसकी उसी दिन हत्या कर दी थी। दोपहर में ही शव रजबहे में फेंक दिया
था। हत्या करने के बाद उसे पकड़े जाने का कोई डर नहीं था। यही कारण रहा वह बेखौफ होकर
घटना के बाद भी गांव में अपने दैनिक कार्य करता रहा। मामला खुलने का आभास होने पर वह
भागने के प्रयास में हाईवे पर बहादरपुर कट के पास पहुंचा था। वहां से उसे पुलिस ने
पकड़ लिया।
No comments:
Post a Comment