Breaking

Your Ads Here

Sunday, April 13, 2025

जामुन के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला, हत्या की आशंका


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। लावड़ रोड स्थित ईख के खेत में जामुन के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला। मृतक की पहचान भावनपुर निवासी हनीफ (25) के रूप में हुई है। वह असगर का पुत्र था।

पल्लवपुरम थाना प्रभारी अखिलेश गोड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका जताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here