Breaking

Your Ads Here

Sunday, April 13, 2025

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मोदीपुरम थाना क्षेत्र में हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। 3 युवक एक बाइक पर जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक मुड़कर गोलाकार हो गई। घायल दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उनकी हालत गंभीर है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हादसा मोदीपुरम क्षेत्र में हाईवे पर हुआ। यहां इंचौली के बिसोला निवासी अनिकेत उम्र 25 साल, अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक पर जा रहा था। तभी हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई। पत्ता मोहल्ला निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पल्लवपुरम पुलिस ने घायलों को मोदीपुरम के अस्पताल में भर्ती कराया है।

अनिकेत चला रहा था बाइक
यह हादसा रविवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। दिल्ली देहरादून हाईवे पर पल्हेड़ा ओवरब्रिज के ऊपर मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही अपाचे बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक को अनिकेत चल रहा था, जबकि उसके दो साथी पत्ता मोहल्ला सदर बाजार निवासी क़ासिम और आदिल घायल हो गए। मृतक के परिजनों में अनिकेत का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक मुड़कर गोल शेप में हो गई। 

सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, दो युवक घायल हो गए हैं। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। वाहन की तलाश के लिये आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here