शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित होटल होलीडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में होटल का मालिक कथित तौर पर कमरों में मौजूद लड़कियों के रेट बताता नजर आ रहा है।
शोभापुर के पास स्थित इस होटल में कथित तौर पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, होटल मालिक नियमित रूप से 12 कॉल गर्ल्स को होटल में रखता है। वायरल वीडियो में होटल में चल रही अनैतिक गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं। इस मामले में हैरानी की बात यह है कि थाना कंकरखेड़ा और शोभापुर चौकी पुलिस को इस गतिविधि की जानकारी नहीं है। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि वीडियो अभी उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वीडियो की जानकारी मिलते ही मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि पुलिस को पहले से इस अवैध धंधे की जानकारी है, तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है।
No comments:
Post a Comment