Breaking

Your Ads Here

Friday, April 18, 2025

किनौनी चीनी मिल प्रबंधन ने बंदी का अंतिम नोटिस जारी किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

रोहटा। बजाज ग्रुप की किनोनी चीनी मिल ने चालू सत्र के मिल बंदी का अंतिम नोटिस शनिवार के लिए जारी कर दिया है। किसानों से हर हाल में तय समय तक अपना गन्ना मिल को आपूर्ति करने की अपील की है।

चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना जयवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि चालू पेराई सत्र में चीनी मिल कई दिनों से गन्ने की आवक कम होने के कारण बीच बीच में बंद कर चलाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल ने चालू पेराई सत्र में अपने 165 दिन के कार्य दिवस में एक करोड़ 64 लाख 75 हजार कुंतल गन्ने की पेराई अभी तक की है, जबकि गत सीजन में 169 दिन के कार्य दिवस में 167.67 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है, जो गत वर्ष के सापेक्ष लगभग दो लाख कुंतल कम होने की संभावना है। गुरुवार को मात्र 62 हजार कुंतल गन्ने की ही पेराई की और शुक्रवार को वाह्य गन्ना केंद्रों पर मात्र दस हजार कुंतल गन्ने की ही खरीद हो पाई है, जबकि पेराई क्षमता सवा लाख कुंतल प्रतिदिन की है। 

उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि चीनी मिल का बंदी का 19 अप्रैल का अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। इसलिए किसान अपने खेतों में खड़े गन्ने की तत्काल छिलाई कर अपना गन्ना शनिवार देर शाम तक मिल को आपूर्ति कर दे। जिससे चीनी मिल अपने क्षेत्र का समस्त गन्ना पेराई करके बंद की जा सके। इसके लिए पूर्व में ही चालू सत्र का समस्त इंडेट की गन्ना पर्चियां किसानों को जारी कर दी थी। एक सप्ताह से फ्री पर्चियां पर गन्ना खरीद की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here