नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिले में अप्रैल माह में शुरू होने जा रही बॉलीवुड हिंदी मूवी कैसा प्यार कैसा इश्क जो कि मेरठ के ही फिल्म प्रोडक्शन अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन और येलो मीडिया के बैनर तले बनेगी। जिसको बॉलीवुड डायरेक्टर ममता सैनी डायरेक्ट करेंगी।
इससे पहले भी बतौर अभिनेत्री और असिस्टेंट डायरेक्टर वह बॉलीवुड मूवी किक, कृष 3, हिम्मत वाला इत्यादि में काम कर चुकी हैं। वह बहुत समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रही है। बातचित के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और मेरठ के सभी कलाकारों के पास यह बहुत अच्छा अवसर है. इस मूवी में काम करने का, जो कि बॉलीवुड की डायरेक्टर ममता सैनी द्वारा डायरेक्ट की जा रही है।
No comments:
Post a Comment